Lok Sabha Election 2019 : Imran Khan चाहते है PM Modi की चुनाव में हो बंपर जीत | वनइंडिया हिंदी

2019-04-10 138

Pakistani PM Imran Khan talks about India's Lok Sabha Election 2019 and says, I believe India Pakistan will have a better peace talk if PM Modi wins the election 2019 and re elects as Prime Minister of India again. On the other hand Imran said, If the next government is led by the opposition Congress Party, it might be difficult to settle the peace talk between the countries.


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत के रिश्ते खराब है । बता दें कि भारत और पाकिस्तान सीमा में कुछ महीनों से तनाव बरकरार है और ऐसे में पड़ोसी मुल्क के वजीर - ए - आलम का एक बयान पीएम मोदी और बीजेपी के लिए खुशखबरी है । इमरान खान ने साफ साफ लफ्जों में इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि पीएम मोदी की जीत होनी चाहिए क्योंकि तभी दोनों देशों के बीच शांति बहाली होना संभव है ।

#Election2019 #Imrankhan #PMModi